LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का पूरा लाभ दिलाना राज्य सरकार की मंशा है.

मुख्यमंत्री ने एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि उनकी सरकार की मंशा है कि किसानों को एमएसपी का पूरा फायदा मिले. उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर धान खरीद के काम में तेजी लाने की हिदायत दी गई है.

योगी ने दुग्ध उत्पादन के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए ज्यादा से ज्यादा गांव में दुग्ध समितियों का गठन किया जाए.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों का गठन करते हुए इन्हें डेयरी परियोजनाओं से जोड़ा जाए. उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को गो-आश्रय स्थलों की नियमित निगरानी करते हुए इनकी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने विरासत अभियान को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए और कहा कि इस मुहिम के दौरान प्रदेश के सभी ग्रामों में समयबद्ध ढंग से कार्यवाही करते हुए निर्विवाद उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज किया जाए.

मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में आगामी माघ मेले की सभी तैयारियां गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने की हिदायत देते हुए मेले में आने वाले श्रद्धालुओं विशेषकर कल्पवासियों और साधु-संतों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

उन्होंने माघ मेला परिसर में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि मेले के दौरान स्वच्छता और सैनिटाइजेशन के विशेष प्रबन्ध किए जाएं.

Related Articles

Back to top button