LIVE TVMain Slideदेशविदेशस्वास्थ्य

ब्रिटेन से आये नए स्ट्रेन का देश में बढ़ रहा आतंक

ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के भारत में पांच और मरीज मिले हैं. देश में अब नए कोरोना स्ट्रेन के कुल मरीजों की संख्या 25 हो गई है. ब्रिटेन में मिला कोरोना का यह 70% ज्यादा तेजी से फैलता है.

नए स्ट्रेन का पहला मरीज ब्रिटेन में सितंबर महीने में मिला था. भारत में इसका पहला केस दो दिन पहले ही सामने आया था.

नए कोरोना स्ट्रेन के पांच नए मरीजों में से चार पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में मिले हैं. जबकि एक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जिनोमिक्स एंड इंटेग्रेटिव बायोलॉजी, दिल्ली में मिले हैं. अभी तक मिले सभी 25 मरीजों को खास आइसोलेशन में रखा गया है.

केंद्र सरकार ने 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक यूके से भारत आए लोगों के आरटी पीसीआर टेस्ट करने का फैसला किया था. पॉजिटिव आने पर सैंपल को लैब में जीनोम सिक्वेंसिग के लिए भेजा जा रहा था जिसे पता चले की आखिर किस वायरस के स्ट्रेन से पॉजिटिव है. वहीं 31 जनवरी तक यूके फ्लाइट्स सस्पेंड किया गया.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर द्वारा नए यूके वेरिएंट के मिलने की खबर आई है.

Related Articles

Back to top button