LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

नए साल पर होने वाले समारोहों के मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर में कानून-व्यवस्था के पुख्ता इतजाम

गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन और पुलिस ने नव वर्ष समारोहों के मद्देनजर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं. अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस

आयुक्तालय ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है और यहां बाजारों, मॉल, होटल और क्लबों के बाहर पुलिस बल तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि किसी भी कार्यक्रम स्थल पर एक बार में 100 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे.

कुमार ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली से लगने वाली सीमाओं पर पुलिस की पैनी नजर है.

अपर आयुक्त ने बताया कि जरूरत पड़ने पर वाहनों का मार्ग भी बदला जा सकता है, ताकि यातायात बाधित नहीं हो. उन्होंने लोगों से कोविड-19 के चलते अपने घरों में रहकर नववर्ष का स्वागत करने की अपील की.

उन्होंने कार्यक्रम आयोजित करने वाले लोगों को भी हिदायत दी है कि वे निर्धारित संख्या से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश ना दें और कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें.

अपर आयुक्त ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नववर्ष समारोह स्थलों के पास महिला डेस्क स्थापित की गई है और वहां महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है. उन्होंने बताया कि शराब पीकर हुड़दंग करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चला रही है.

Related Articles

Back to top button