चीन में कोरोना के नए वेरिएंट की हुई पुष्टि ब्रिटेन से लौटीं महिला है इससे संक्रमित
चीन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हुई है. वायरस के इस नए वेरिएंट का पहली बार ब्रिटेन में पता चला था. अब ये भारत, अमेरिका और पाकिस्तान समेत दुनिया के कई देशों में पहुंच चुका है. कोरोना का ये नया वेरिएंट तेज़ी से फैलता है, इसलिए ये पहले वाले वेरिएंट से खतरनाक माना जा रहा है.
एएफपी के मुताबिक चीन में नए वेरिएंट से संक्रमित होने वाली महिला शंघाई की हैं और उनकी उम्र 23 साल है. चाइनीज़ सेंटर फोर डिसीज़ कंट्रोल ने बताया है कि महिला पिछले साल 14 दिसंबर को ब्रिटेन से लौटी थीं. उन्होंने बताया कि चीन आने के बाद महिला में हल्के लक्षण नज़र आए, जिस वजह से वो अस्पताल में भर्ती हुईं.
चाइनीज़ सेंटर फोर डिसीज़ कंट्रोल ने कहा कि ब्रिटेन से लौटने और न्यूक्लिक एसिड परीक्षण परिणामों में असामान्यताओं के चलते 24 दिसंबर को महिला के टेस्ट सैंपल का जेनेटिक सिक्वेंसिंग कराया गया था.
उन्होंने बताया कि मरीज़ में ऐसे स्ट्रेन पाए गए जो शंघाई और वुहान में मिले स्ट्रेन से अलग थे. आगे और टेस्ट किए जिससे इसकी पुष्टि हो गई कि ये वही वेरिएंट है जिसे B.1.1.7 के नाम से जाना जाता है और ब्रिटेन में अक्टूबर से फैल रहा है.
आपको बता दें कि साल कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से ही हुई थी. चीन के वुहान शहर में कोरोना का पहला मामला आया था, जिसके बाद ये देखते ही देखते दुनिया के तमाम देशों में फैल गया. लेकिन अब इसके नए वेरिएंट ने चीन में दस्तक दे दी है, जिससे वहां के स्वास्थ्य अधिकारी सतर्क हो गए हैं.