उत्तर प्रदेश
अनुपूरक बजट में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर इस प्रोजेक्ट की हुई घोषणा
लखनऊ को महिलाओं के लिए ‘सेफ सिटी’ बनाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 30 करोड़ रुपये का बजट दिया है। सोमवार को अनुपूरक बजट में इसकी घोषणा की गई।
केंद्रीय बाल एवं महिला विकास मंत्रालय के सेफ सिटी प्रोजेक्ट में लखनऊ को सुरक्षित बनाने के लिए करीब 195 करोड़ रु पये खर्च किए जाने हैं। प्रोजेक्ट के मुताबिक लखनऊ में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की साइबर और फॉरेंसिंक जांच के संसाधन बेहतर करने पर काम विशेष रूप से होना है।
इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल बढ़ाने, हॉकर्स, दुकानदारों, वेटर्स को भी जागरूक कर सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा शहर के मुख्य मार्गों और अंदर की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट, महिलाओं के लिए विशेष टॉयलेट जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी विकसित किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट में महिलाओं के लिए मोबाइल एप और इमरजेंसी पैनिक बटन जैसी तकनीक का उपयोग भी बढ़ाया जाना है।