LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार की राजधानी पटना के मौसम विज्ञान केंद्र को मिला खिताब

पटना के मौसम विज्ञान केंद्र को एक नए खिताब से नवाजा गया है. विश्व मौसम विज्ञान केंद्र जिनेवा ने पटना मौसम विज्ञान केंद्र को शताब्दी मौसम वेधशाला का दर्जा दिया है.

इतना ही नहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र मौसम विज्ञान और संबद्ध विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक अवलोकन के दीर्घकालिक रिकॉर्ड वाले शहरों के आला क्लब में शामिल हो गया है.

बताते चलें कि पटना के मौसम विज्ञान केंद्र को यह दर्जा बीते दिनों हुई 72वीं कार्यकारी परिषद की बैठक में दिया गया है. इस उपलब्धि के बाद पटना के मौसम वैज्ञानिकों में ख़ुशी की लहर है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि इस उपलब्धि ने उनका मान बढ़ाया है.

उन्होंने कहा कि यह विश्व मौसम विज्ञान केंद्र तकनीकी आयोगों, ग्लोबल क्लाइमेट ऑब्जर्विंग सिस्टम के सदस्यों और विश्व मौसम विज्ञान संगठन सचिवालय का प्रतिनिधित्व करने वाले जलवायु, मौसम और उपकरण विशेषज्ञों के बीच विमर्श और निकट सहयोग की वजह से प्राप्त हुआ है.

Related Articles

Back to top button