LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

नए साल पर रिलायंस जिओ ने दिया ग्राहकों को दिया ये बड़ा तोहफा

रिलायंस जियो ने नए साल से डोमेस्टिक वॉयस कॉल फ्री कर दिया है. 1 जनवरी के बाद इस पर इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज नहीं लगेंगे. इससे पहले भी ये कॉल फ्री थे लेकिन इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज की वजह से ये कॉल महंगे हो गए थे.

अब 1 जनवरी से जियो के डोमेस्टिक वॉयस कॉल फिर से पूरी तरह फ्री हो गए हैं. अब देशभर में जियो से कहीं भी किसी भी नेटवर्क पर फोन करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.अब तक इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज की वजह से जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर चार्ज देना पड़ता था.

रिलायंस जियो ने कहा है कि कंपनी ने अपने वादे के मुताबिक 1 जनवरी 2021 से वॉयस कॉल फ्री कर दिया है. कंपनी ने वादा किया था कि जब रेगुलेटर ये चार्ज नहीं लेगा तो वह भी ग्राहकों से चार्ज नहीं वसूलेगी.

जियो का कहना है कि नॉन-जियो नेटवर्क पर डोमेस्टिक वॉयस-कॉल चार्ज को एक बार फिर से जीरो करने की प्रतिबद्धता और इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज खत्म होने के साथ ही जियो ग्राहकों को एक बार फिर ऑफ-नेट डोमेस्टिक फ्री वॉयस कॉल का फायदा मिलेगा. जियो नेटवर्क पर ऑन-नेट डोमेस्टिक वॉयसकॉल पहले से फ्री रही है.

सितंबर 2019 में ट्राई ने बिल एंड कीप सिस्टम को लागू करने की अवधि बढ़ा कर 1 जनवरी 2020 कर दी थी. इसके बाद जियो के पास ऑफ-नेट वॉयस कॉल के लिए इंटरकनेक्ट चार्ज के बराबर ही पैसे वसूलने का ऑप्शन बचा था. लेकिन तब जियो ने भरोसा दिलाते हुए कहा था कि यूजर्स को सिर्फ ट्राई के चार्ज हटाने तक ही यह चार्ज देना होगा.

Related Articles

Back to top button