LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

गन्ना समितियों में फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना

उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना की खेती में लागत को कम करने के उद्ददेश्य से और यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए गन्ना समितियों में फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना की है।

यह जानकारी देते हुए आयुक्त चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास श्री संजय आर0 भूसरेड्डी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश की 126 सहकारी गन्ना विकास समितियों और चीनी मिल समितियों में

फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए टैªश मल्चर व मोल्डबोल्ड प्लाऊ सहित 378 फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि यंत्रों की उपलब्धता में फार्म  मशीनरी बैंक स्थापित व संचालित किये गये है।

उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से गन्ने की सूखी पत्तियों को जलाने से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान से बचा जा सकेगा और मृदा की उर्वरता भी बढे़गी।

श्री भूसरेड्डी ने बताया कि भविष्य मंे फार्म मशीनरी बैंक योजना के अंतर्गत गन्ना की खेती में उपयोग में आने वाले 12 प्रकार के 35 कृषि यंत्रों को सहकारी गन्ना समिति और चीनी मिल समितियों में उपलब्ध कराया जायेगा।

Related Articles

Back to top button