विदेश

कश्मीर विवाद सुलझाने के लिए पाक की नई सरकार ला रही है प्रस्ताव, अगले हफ्ते होगा पेश

इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान की सरकार एक ऐसे प्रस्ताव पर काम कर रही है जिससे कि कश्मीर मसला सुलझ सकता है। उनके मंत्रिमंडल के एक शीर्ष मंत्री ने इस बात का खुलासा किया है। पाकिस्तान के चैनल 24 से बात करते हुए मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने उम्मीद जताई कि उनके प्रस्ताव का यह मसौदा अगले हफ्ते के आखिर तक आ जाएगा। एक बार यह तैयार हो जाए इसे वितरित कर दिया जाएगा।

शिरीन मजारी ने कहा, ‘हम इसे सभी साझेदारों के बीच वितरित करेंगे। इसे कैबिनेट और प्रधानमंत्री को दिखाएंगे।’ जब उनसे पूछा गया कि यह प्रस्ताव किस बारे में हैं तो उन्होंने कहा कि यह संघर्ष समाधान का मॉडल होगा। खान के नेतृत्व वाली सरकार कश्मीर मुद्दे पर प्रस्ताव ऐसे समय पर लेकर आई है जब यह साबित हो गया कि उसकी धरती से आतंकवाद संचालित होता है जिसका प्रभाव भारत और अफगानिस्तान पर पड़ता है।

Related Articles

Back to top button