LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

दिल्ली : इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने सीक्रेट ड्रग की तस्करी का किया खुलासा

एयर कस्टम डिपार्टमेंट ने ड्रग की एक अनोखी तस्करी का खुलासा किया है. दो जनवरी 2021 को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने सीक्रेट इनपुट पर एक अफगान नागरिक को इंटरसेप्ट किया.

जब अफगान नागरिक की तलाशी ली गई तो उसके लोवर एब्डोमेन में कुछ संदिग्ध मैटेरियल दिखाई दिया. इसके बाद कस्टम अधिकारी आरोपी अफगान नागरिक को अस्पताल ले गए और मेडिकल प्रोसिजर के जरिये उसके पेट से प्लास्टिक की 89 टैबलेट बरामद की गई.

अफगान नागरिक के पेट से बरामद 89 प्लास्टिक कैप्सूल से लगभग छह सौ पैतीस ग्राम पाउडर निकला गया. कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कैप्सूल से बरामद पाउडर की नार्कोटिक्स जांच की गई तो पता चला कि सफेद पाउडर कुछ और नहीं बल्कि हेरोइन है.

कस्टम अधिकारियों के अनुसार इस हेरोइन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 4 करोड़ 50 लाख रुपये है. आरोपी अफगान नागरिक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और बरामद हेरोइन को सीज कर लिया गया है.

बता दें कि रेलवे पुलिस ने भी हाल ही में ड्रग्स के आरोप में एक विदेशी नागरिक और एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इनके पास से बरामद की गई ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये के करीब है. पुलिस ने बताया कि एक महिला और एक नाइजीरियन व्यक्ति को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया है.

Related Articles

Back to top button