LIVE TVMain Slideदेशमहाराष्ट्रस्वास्थ्य

मुंबई में कोरोना से हुई तीन मरीजों की मौत 581 नए मामले आये सामने

शहर में रविवार को कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत हुई है. पिछले साल मार्च के बाद से एक दिन में हुईं मौतों की सबसे कम संख्या है. शहर के नगर आयुक्त आई एस चहल ने यह जानकारी दी.

चहल ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र सरकार और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की टीमों की कड़ी मेहनत रंग ला रही है. सरकार ने विज्ञप्ति में कहा कि तीन मरीजों की मौत के बाद मुंबई में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 11,135 हो गई है.

दिनभर में संक्रमण के 581 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,95,241 हो गई है. वहीं, नासिक में कोरोना वायरस संक्रमण के 257 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,882 हो गई है

जबकि नौ मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,983 हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 174 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जिसके साथ ही संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 1,07,150 हो गई है.

आपको बता दें, देश में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार अब भी बनी हुई है. कोरोना के मामले बढ़कर 1 करोड़ 3 लाख 41 हजार 291 हो गये है. वहीं, इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख 49 हजार 686 हो गया है.

Related Articles

Back to top button