आज सोने की कीमतों में दिखी शानदार तेजी जाने चाँदी के क्या है हाल ?
आज सोने की कीमतों में शानदार तेजी देखी जा रही है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को 50,244 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ सोना आज 56 रुपये की बढ़त के साथ 50,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला। यहां से सोना लगातार ऊपर की तरफ ही बढ़ता चला गया।
सोना 50,300 के स्तर पर खुलने के बाद एक बार भी नीचे नहीं गया और लगातार ऊपर जाते-जाते शुरुआती कारोबार में ही 50,892 रुपये का उच्चतम स्तर भी छू लिया। यानी कहना गलत नहीं होगा कि सोने में शुरुआती चंद मिनटों में ही करीब 600 रुपये की तेजी दर्ज की गई।
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 46 रुपये की तेजी के साथ 50,197 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2021 के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 46 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,197 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
इसमें 10,070 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,895.10 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 20 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 49,678 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 49,698 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 404 रुपये की गिरावट के साथ 67,520 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। इससे पिछले दिन यह भाव 67,924 रुपये प्रति किलो था।
इस साल सोने के दाम में तगड़ी तेजी की वजह कोरोना वायरस रहा, जिसकी वजह से लोग निवेश का सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहे थे। सोने में निवेश हमेशा से ही सुरक्षित रहा है। कोरोना की वजह से शेयर बाजार में लोगों ने निवेश कम कर दिया
क्योंकि शेयर बाजार में निवेश रिस्की होता है। इस स साल जनवरी-फरवरी में तो सोना धीरे-धीरे बढ़ रहा था, लेकिन मार्च में भारत में कोरोना वायस की दस्तक के बाद इसने स्पीड पकड़ ली।
सोना हमेशा ही मुसीबत की घड़ी में खूब चमका है। 1979 में कई युद्ध हुए और उस साल सोना करीब 120 फीसदी उछला था। अभी हाल ही में 2014 में सीरिया पर अमेरिका का खतरा मंडरा रहा था तो भी सोने के दाम आसमान छूने लगे थे।
हालांकि, बाद में यह अपने पुराने स्तर पर आ गया। जब ईरान से अमेरिका का तनाव बढ़ा या फिर जब चीन-अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर की स्थिति बनी, तब भी सोने की कीमत बढ़ी।