LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर न्यू ईयर 2021 के सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें की शेयर

बीते लंबे समय से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों के रिलेशनशिप की खबरों ने जोर पकड़ रखा है. कई मौकों पर कैटरीना और विक्की कौशल को साथ स्पॉट किया जा चुका है.

हालांकि, अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर हामी नहीं भरी है. ऐसे में लोगों के लिए अभी भी यह बात एक सवाल बनी हुई है कि कैटरीना और विक्की कौशल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं. लेकिन, हाल ही में कैटरीना कैफ ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसके चलते एक बार फिर दोनों सुर्खियों में छा गए हैं.

Entertainment Live News Update: कैटरीना ने गलती से पोस्ट की विक्की कौशल संग  फोटो, नए घर की तलाश में रिया चक्रवर्ती! – Online Spardha

दरअसल, कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर न्यू ईयर 2021 के सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. जिसमें कैटरीना अपनी बहन इसाबेल कैफ के साथ दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर में वैसे तो कैटरीना और इसाबेल ही साथ थे,

लेकिन दोनों के बैकग्राउंड में मौजूद शीशे में विक्की कौशल का रिफ्लेक्शन भी दिखाई दे रहा है. कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी यह फोटो शेयर की थी. लेकिन, जैसे ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, उन्होंने फोटो डिलीट कर दी.

कैटरीना कैफ ने गलती से पोस्ट की विक्की कौशल संग फोटो, झट से की डिलीट

हालांकि, उनके डिलीट करने से पहले ही यह फोटो उनके फैंस की नजर में आ गई और उनके पीछे शीशे में दिखाई दे रहे विक्की कौशल पर भी सबकी नजर पड़ गई. देखते ही देखते विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की यह फोटो वायरल हो गई है.

फोटो में इजाबेल और कैटरीना कैफ को बैठकर गेम ऑफ सीक्वेंस खेलते देखा जा सकता है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब विक्की, कैटरीना के घर पहुंचे हों. अक्सर ही विक्की कौशल को कैटरीना कैफ के घर जाते देखा गया है.

Related Articles

Back to top button