LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

बलिया : डॉ. जितेन्द्र पाल का पीजीआई में कोरोना से हुआ निधन

कोरोना वायरस से संक्रमित बलिया के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जितेन्द्र पाल की सोमवार को पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही जनपद में चहुंओर खासकर प्रशासनिक अधिकारियों

चिकित्सकों में शोक की लहर दौड़ गई. बीते 28 दिसम्बर को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. बलिया में अचानक ऑक्सीजन लेवल गिरने के कारण चिकित्सकों की टीम ने उन्हें पीजीआइ रेफर कर दिया था.

प्रभारी सीएमओ डॉ. हरिनन्दन प्रसाद ने बताया कि बलिया में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र पाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी.

फिर अचानक आक्सीजन लेवल गिरने लगा था. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीजीआई रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार हुआ था किन्तु आज सुबह उनकी मौत हो गई. बता दें कि कोरोना वायरस से बलिया जिले में अब तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है.

गौरतलब है कि दिवंगत सीएमओ डॉ. जितेन्द्र पाल मूलरूप से संत कबीरनगर के मूल निवासी थे. वर्तमान में मैत्रीपुरम, बिछिया जिला गोरखपुर निवासी थे. इनकी तैनाती बलिया जिले में जुलाई 2020 में सीएमओ के पद पर हुई थी. उन्होंने पूर्व सीएमओ डॉ. पी.के. मिश्र से कार्यभार ग्रहण किया था.

Related Articles

Back to top button