सोशल मीडिया पर रोबोट का डांस वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
ज्यादातर लोगों को डांस करना बहुत पसंद होता है. लेकिन अगर आपसे कहे कि इंसान से ज्यादा अच्छा डांस तो एक रोबोट भी कर सकता है तो आप क्या कहेंगे? यकीनन आपको इस बात पर यकीन ही नहीं होगा.
वैसे आपने रोबोट को काम करते तो देखा होगा. अगर आपने रोबोट को देखा नहीं होगा तो वीडियो में तो जरूर देखा ही होगा. दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक रोबोट को देखा जा सकता है. ये रोबोट जबरदस्त डांस करता दिख रहा है.
वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे और कहेंगे कि ये तो इंसानों से ज्यादा अच्छा डांस करता है. इस वीडियो को रैक्स चैपमैन नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है.
वीडियो बेहद हैरान करने वाला है. रोबोट को आप जबरदस्त डांस मूव्स करते देख रहे हैं. ऐसे डांस मूव्स कि बड़े-बड़े लोग हैरत में पड़ जाएं कि ये कैसे डांस कर सकता है. बता दें कि ये रोबोट्स बोस्टन डायनामिक एटलस के हैं. इस वीडियो में आप एक नहीं बल्कि तीन चार रोबोट्स को जबरदस्त डांस करते देख सकते हैं.
https://twitter.com/RexChapman/status/1344027328373022728?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1344027328373022728%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fworld%2Fboris-johnson-orders-new-england-covid-lockdown-dlaf-3402949.html
अब वीडियो देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि इसमें से कौन सा रोबोट सबसे अच्छा डांस कर रहा है और आप किसके फेवरेट हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को 30 दिसंबर को शेयर किया गया था. जिसे अब तक 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इसके साथ ही इस वीडियो को अब तक 21 हजार 800 से ज्यादा लाइक्स और 10 हजार 800 से ज्यादा रिट्वीट मिल चुके हैं. वहीं कई सौ यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.