LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

गुरुग्राम में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

साइबर सिटी गुरुग्राम का भोंडसी इलाका देर रात गोलियों की आवाज से गूंज उठा. दरअसल गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार हो कर कुछ बदमाश गुरुग्राम में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंच रहे हैं.

इस पर गुरुग्राम की सीआईए सेक्टर-39 ने बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया. देर रात भोंडसी के पास बदमाशों और पुलिस का सामना हो गया. पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर हमला बोल दिया.

जबाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां दाग दी. पहले पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी को पंक्चर किया. बाबजूद इसके बदमाश गाड़ी को भगाते रहे. पुलिस भी उनके पीछे लगी रही.

इस बीच बदमाशों की गाड़ी भोंडसी के पास एक पत्थर से टकरा के अनियंत्रित हो गई. इसी बीच पुलिस ने बदमाशों को ललकारा, लेकिन बदमाशों ने गोलियां दागनी बंद नहीं की.

दोनों तरफ से हो रही फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक पुलिस कर्मी भी बदमाशों दुवारा चलाई गई गोली से घायल हो गया. जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में दाखिल करवा दिया है.

एसीपी क्राइम की माने तो मुठभेड़ में घायल बदमाश राजिस्थान का इनामी बदमाश संदीप व हरियाणा के दादरी के सुनील उर्फ सोनू है. इन दोनों पर कई मामले दर्ज है.

पुलिस इनके ठीक होने के बाद इनके फरार साथियों के बारे में पूछताछ करेगी. मुठभेड़ के बाद काबू किए गए बदमाशो से पुलिस को गुरुग्राम में कई मामले सुलझने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button