हार्इकोर्ट के आदेश के बाद कॉर्बेट में जिप्सिया कम होने से नाराज कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक रंजीत रावत ने कहा कि सरकार कोर्ट में मजबूत पैरवी नहीं कर पार्इ। यही वजह है कि कॉर्बेट में जिप्सियों की संख्या कम कर दी।
कॉर्बेट में पर्यटन पर अंकुश लगने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कार्यालय पहुंचे। यहां कोई अधिकारी नहीं मिलने पर उन्होंने निदेशक कार्यालय के बाहर सभा की। पूर्व विधायक रंजीत रावत ने सरकार पर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि कॉर्बेट में पर्यटकों को घुमाने वाली जिप्सियों की संख्या कम कर दी गर्इ है। इससे पर्यटन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा और लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास अधिवक्ताओं की फौज है, जिन पर सरकार पैसा खर्च कर रही है। लेकिन जनहित के मुद्दों पर सरकार लगातार कोर्ट में हार रही है। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष अकरम, आशा विष्ट, मंजू चौहान, देशबंधु रावत, अजय छिमवाल, अतुल अग्रवाल, अनिल, ताइफ खान मौजूद रहे।