LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

केजरीवाल सरकार ने आम लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने का प्लान किया जाहिर

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पहले फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. यह पहले ही तय हो चुका है. दूसरे फेज में ऐसे लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी जाएगी जो 50 से ज़्यादा उम्र के हैं और गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं.

अब आम लोगों को वैक्सीन कब लगाई जाएगी इसका भी प्लान तैयार हो चुका है. दिल्ली सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सतेन्द्र जैन ने बताया जैसे ही वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के पास इतना स्टाक हो जाएगा कि आम लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा सकती है, तो इसकी शुरुआत कर दी जाएगी.

सतेन्द्र जैन ने बताया कि अभी तक यह चर्चा चल रही थी कि वैक्सीन लगाने का अप्रूवल कब मिलेगा. अब अप्रूवल मिला है तो कंपनी इसको कब तक मैन्यूफ़ैक्चर कर पाएगी यह देखना होगा.

हालांकि, इसमें समय लगेगा. पहले और दूसरे चरण के तहत टीका लगाने की योजना दिल्‍ली सरकार ने तैयार कर ली है. उन्‍होंने बताया कि पहले 9 लाख हेल्थ और फ़्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा.

उसके बाद दूसरे चरण में 50 से ज़्यादा उम्र के और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 42 लाख लोगों को वैक्सीन लगायी जायेगी. इसके लिए दिल्ली सरकार की ओर से 1000 वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किये गये हैं.

वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से डील पूरी होने के बाद इन्हें देश के अलग-अलग 31 मेन हब में रखा जाएगा. ये हब देश के अलग-अलग हिस्सों में बनाए गए हैं. इसके बाद इन वैक्सीन को यहां से देश के 28 हजार वैक्सीनेशन प्वाइंट पर भेजा जाएगा.

ये प्वाइंट अलग-अलग राज्यों में हैं. जरूरत पड़ने पर वैक्सीनेशन प्वाइंट की संख्या बढ़ाई जा सकती है. सबसे पहले वैक्सीन की डोज़ एक करोड़ हेल्थ वर्कर्स को दी जाएगी. इसके बाद करीब 2 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स को दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button