प्रदेशबिहार

बिहार: सीएम के MLA का विवादित बयान, कहा- भागलपुर में मेरी वजह से हारा भाजपा प्रत्‍याशी…..

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाईटेड (JDU) के एक विधायक के ज्ञान से मानव विज्ञानी से लेकर समाज शास्‍त्री तक अचरज में पड़ जाएंगे। उनके अनुसार ब्राह्मण नाटा, काला या टीक (चुटिया) वाला नहीं हो सकता है। उन्‍होंने सांसद या विधायक (MP or MLA) बनने के लिए दबंग होना अनिवार्य बताया है। इतना ही नहीं, उन्‍होंने बीते विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्‍याशी की हार को उन्‍हें नमस्‍कार नहीं करना बताया है। हम बात कर रहे हैं भागलपुर के गोपालपुर के जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल (Gopal Mandal) के एक कथित वीडियो की, जिसमें उनके आपत्तिजनक बयान पर बवाल मच गया है। इसपर जेडीयू ने चुप्‍पी साध ली है तो बीजेपी ने आपत्ति दर्ज की है।

आलाकमान की गलती के कारण हारे विधानसभा सीट

इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें भागलपुर के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल ने विधानसभा चुनाव में भागलपुर से बीजेपी के प्रत्‍याशी रहे रोहित पांडेय (Rohit Pandey) को घमंडी करार दिया है। साथ ही कहा है कि बीजेपी खरीदा सीट हार गई। आलाकमान की गलती के कारण सीट से हाथ धोना पड़ा।

बीजेपी प्रत्‍याशी को भारी पड़ गया नमस्‍कार नहीं करना

रोहित पांडेय की हार का नमस्‍कार कनेक्‍शन बताते हुए उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चुनाव प्रचार के मंच से उन्‍होंने हमें नमस्कार नहीं किया। उन्‍हें (रोहित पांडेय) लगा कि प्रधानमंत्री के आने से वे जीत जाएंगे, लेकिन जीत गए क्‍या? मेरे कारण उनकी हार हुई। बीजेपी प्रत्‍याशी पर तंज कसते हुए आगे कहा कि भला एक कोई ब्राह्मण होता है? नाटा, काला, इतना बड़ा टीक और मुंह में बोल नहीं। कोई कमाल भी नहीं।

सांसद-विधायक बनने के लिए दबंगई व बाहुबल जरूरी

इतना ही नहीं, नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने बिहार विधानसभा चुनाव में बाहुबलियों के महत्‍व को भी स्‍वीकार किया। सांसद व विधायक बनने के लिए बाहुबल की जरूरत बताते हुए कहा कि इसके लिए दबंग होना चाहिए, मसल होना चाहिए।

जेडीयू ने साधी चुप्‍पी, बीजेपी ने दर्ज की आपत्ति

इस मामले में जेडीयू की प्रतिक्रिया का इंतजार है। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए गोपाल मंडल के मानसिक संतुलन पर सवाल उठाया। कहा कि मानसिक संतुलन खो चुका व्‍यक्ति ही अपने आलाकमान पर सवाल उठा सकता है। ब्राह्मण की परिभाषा दिए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि शायद गोपाल मंडल को ब्राह्मणों से भेंट नहीं हुआ है। ऐसे ही लोग राजनीति करने वालों को बदनाम करते हैं।

हाल ही में बार बालाओं संग ठुमके लगाते दिखे थे विधायक

विदित हो कि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पहले भी विवादों में रहे हैं। हाल ही में विधायक बनने के बाद उनके स्‍वागत में आयोजित एक समारोह में वे बार बालाओं संग ठुमके लगाते दिखे थे। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया था। अगर ताजा वीडियो सही है तो उन्‍होंने एक बार फिर विवादों को आमंत्रण दिया है।

 

Related Articles

Back to top button