LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशसाहित्य
लखनऊ यूनिवर्सिटी में पार्टटाइम जॉब की व्यवस्था
उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित लखनऊ यूनिवर्सिटी ने रोजगार सृजन को लेकर एक अनूठी पहल की है. इसके तहत विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को कैंपस में पार्टटाइम जॉब देने की व्यवस्था की गई है.इस रोजगारपरक योजना को कर्मयोगी स्कीम का नाम दिया गया है.
यूनिवर्सिटी के वीसी एके राय ने बताया कि इस योजना के तहत छात्रों को अधिकतम 50 दिनों के लिए रोजगार दिया जाएगा.कर्मयोगी स्कीम के तहत छात्र कैंपस में ही अधिकतम दो घंटे तक के लिए काम कर सकेंगे.
उन्हें प्रति घंटे के हिसाब से 150 रुपये दिए जाएंगे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले कुछ महीनों में रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं.