उत्तराखंड : नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृद्येश को बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा बुढ़िया
उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत का अमर्यादित बयान सामने आया है. अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृद्येश को लेकर विवादित टिप्पणी की है.
नैनीताल जिले में भीमताल दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बंशीधर की जुबान फिसल गई. उन्होंने इंदिरा हृद्येश को बुढ़िया कहकर संबोधित किया.
दरअसल, इंदिरा हृद्येश ने कहा था कि बीजेपी के पांच से छह विधायक उनके संपर्क में हैं. इसका जवाब देते हुए बंशीधर भगत ने कहा हमारी नेता प्रतिपक्ष कह रही हैं कि बीजेपी के बहुत से विधायक मेरे संपर्क में हैं. अरे बुढ़िया, तुझसे क्यों संपर्क करेंगे, तुझसे संपर्क करेंगे? क्या डूबते जहाज से संपर्क करेंगे?
I have heard the hurtful language used against me. As the president of the BJP's state unit, he is a representative of the party itself. I am deeply hurt & want the matter to be taken cognisance of, & an apology issued: Indira Hridayesh, Congress leader & LoP, Uttarakhand https://t.co/DHgj9u2aqh pic.twitter.com/NvG9UoMVrI
— ANI (@ANI) January 6, 2021
उधर, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृद्येश ने इस बयान को लेकर माफी की मांग की है. उन्होंने कहा मेरे खिलाफ इस्तेमाल की गई भद्दी टिप्पणी को मैंने सुना. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते वो पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मैं बहुत आहत हूं. मैं चाहती हूं कि इस मामले का संज्ञान लिया जाए, और माफीनामा जारी किया जाए
https://twitter.com/tsrawatbjp/status/1346533939507150848?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1346533939507150848%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fup-uk%2Fcm-trivendra-singh-rawat-apologize-over-bjp-state-chief-bansidhar-bhagat-remarks-on-indira-hridayesh-1711003
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के विवादित बयान के बाद राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को माफी मांगनी पड़ी. उन्होंने ट्वीट कर कहा आदरणीय इंदिरा हृद्येश बहिन जी आज मैं अति दुखी हूँ.
महिला हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हँ जो मेरी तरह दुखी हैं. मैं कल आपसे व्यक्तिगत बात करूँगा व पुनः क्षमा याचना करूँगा.