LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

Xiaomi स्मार्टफोन Mi 10i आखिरकार भारत में हो ही गया लॉन्च जाने किस फोन से है टककर ?

Xiaomi ने अपना बहुचर्चित स्मार्टफोन Mi 10i आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है. Mi 10 सीरीज के इस चौथे मॉडल को 20,999 की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है.

इस फोन को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो बतादें की सात जनवरी को इसकी पहली सेल है. आप इसे अमेजन और Mi.com पर जाकर खरीद सकते हैं.

Mi 10i के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.67 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. इसका अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है.

प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. गई है. फोन में 6 GB और 8 GB रैम दी गई है, स्टोरेज के लिए 64 GB और 128 GB का ऑप्शन दिया गया है. शाओमी का ये फोन फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है.

Mi 10i में जबरदस्त कैमरा फीचर्स दिए गए हैं. Mi 10i के चार रियर कैमरे में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Mi 10i को पावर देने के लिए इसमें 4820mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ बॉक्स में 33वाट फास्ट चार्जर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक,

यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, IR सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर लगा शाओमी का ये फोन तीन कलर ऑप्शन Pacific Sunrise, Atlantic Blue, और Midnight Black में अवेलेबल है

Mi 10i की टक्कर वनप्लस नॉर्ड से होगी. वनप्लस नॉर्ड में कंपनी ने 6.4 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया है. कंपनी ने स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेकशन दिया है.

Xiaomi Mi 10i Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट NA
भारत में लॉन्च Yes
फॉर्म फैक्टर Touchscreen
बॉडी टाइप Glass front (Gorilla Glass 5), Glass back (Gorilla Glass 5)
डायमेंशन्स (एमएम) 165.4 x 76.8 x 9 mm (6.51 x 3.02 x 0.35 in)
वजन (ग्राम) 215 g (7.58 oz)
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच) 4820 mAh
रिमूवेबल बैटरी non-removable
फास्ट चार्जिंग Yes
वायरलेस चार्जिंग NA
कलर्स Gray, Blue, Red/Mint
नेटवर्क
2जी बैंड NA
3जी बैंड NA
4जी/एलटीई बैंड 4G
डिस्पले
टाइप IPS LCD, HDR10, 120Hz, 450 nits (typ)
साइज 6.67 inches, 107.4 cm2 (~84.6% screen-to-body ratio)
रेसॉल्यूशन 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~395 ppi density)
प्रोटेक्शन Corning Gorilla Glass 5
सिम स्लॉट
सिम टाइप Nano-SIM
नंबर ऑफ सिम 2
स्टैंड-बाई NA
प्लेटफॉर्म
ओएस Android 10, MIUI 12
प्रोसेसर Octa-core (2×2.2 GHz Kryo 570 & 6×1.8 GHz Kryo 570)
चिपसैट Qualcomm SM7225 Snapdragon 750G 5G (8 nm)
जीपीयू Adreno 619
मैमोरी
रैम 6GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB
कार्ड स्लॉट टाइप microSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज NA
कैमरा
रियर कैमरा 108 MP, f/1.8, 26mm (wide), 1/1.52
रियर ऑटोफोकस NA
रियर फ्लैश Yes
फ्रंट कैमरा 16 MP
फ्रंट ऑटोफोकस NA
वीडियो क्वालिटी 4K@30fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS
साउंड
लाउडस्पीकर Yes, with stereo speakers
3.5 एमएम जैक Yes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ 5.1, A2DP, LE
जीपीएस Yes, with dual-band A-GPS, GLONASS, BDS, GALILEO, QZSS, GNSS
रेडियो Unspecified
यूएसबी USB Type-C 2.0
सेंसर्स
फेस अनलॉक Unspecified
फिंगरप्रिंट सेंसर Yes
कंपास/मैग्नोमीटर Yes
प्रॉक्सीमिटी सेंसर Yes
एक्स्लोरेमीटर Yes
जाइरोस्कोप Yes

स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगान 765 प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही नॉर्ड में एंड्रीनों 620 जीपीयू दिया गया है. स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4115mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

कंपनी ने अपने बाकी स्मार्टफोन की तरह नॉर्ड के कैमरा पर खास ध्यान रखा है. स्मार्टफोन के बैक पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. नॉर्ड में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है,

जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

वनप्लस ने नॉर्ड से 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये तय की है. वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 29,999 रुपये में खरीदे सकते हैं. 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये में अवेलेबल है.

Related Articles

Back to top button