LIVE TVMain Slideदेशव्यापार
शेयर बाजार सेंसेक्स 48,500 के पार जाने निफ्टी का क्या है हाल ?
बाजार की शानदार शुरुआत हुई है और सेंसेक्स खुलते ही 48,500 के पार चला गया है. 77.36 अंक यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ सेंसेक्स 48,515.14 पर कारोबार कर रहा है.
इसके अलावा निफ्टी को देखें तो 34.50 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 14,234 पर ट्रेड कर रहा है.
शेयर बाजार में बुल रन जारी है और आज भी ग्लोबल संकेत मजबूत हैं. शुरुआती कारोबार यानी प्री-ओपनिंग सेशन में ही सेंसेक्स 272.63 अंक के उछाल के साथ 48710.41 पर कारोबार कर रहा है.
इसके अलावा निफ्टी 75.40 अंक की उछाल के साथ 14274 पर बना हुआ है. इन संकेतों से साफ है कि आज भी स्टॉक मार्केट की ओपनिंग शानदार तेजी के साथ होने वाली है.