जाने आज सोने चाँदी के दामों में आई गिरावट या आया उछाल ?
रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 335 रुपये की तेजी के साथ 50,969 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में
सोना 50,634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था चांदी की कीमत भी 382 रुपये की तेजी के साथ 69,693 रुपये प्रति किग्रा हो गया जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 69,311 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की कमजोरी के साथ 73.15 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना और चांदी दोनों क्रमशः 1,942 डॉलर प्रति औंस और 27.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे.
भारतीय बाजारों में सोने-चांदी के दाम बढ़ने की वजह क्या रही इसको लेकर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है
कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी की कीमतें स्थिर रहने के बाद भी भारतीय बाजारों में दोनों कीमती धातुओं के दाम में उछाल दर्ज किया गया है. वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट दर्ज की गई है. रुपया डॉलर के मुकाबले 13 पैसे घटकर 73.15 पर पहुंच गया. इसी के चलते सोने के भाव में उछाल आया है.