हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी आज करेंगे बैठक
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज होगी.खबरों के अनुसार पार्टी के महत्वपूर्ण पदों के लिए चुनाव भी संपन्न कराया जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान होगा, इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया पहले पूरी कर ली जाएगी.
सूत्रों की माने तो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी पूर्व केन्दर्रीय मंत्री दिवंगत राम विलास पासवान की तर्ज पर आज अपने पार्टी की कमान अपने पुत्र संतोष सुमन को सौंप सकते हैं.
आज हम के होने वाले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार बैठक में जीतन राम मांझी राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ने का फैसला ले सकते हैं और इसकी औपचारिक पुष्टि होनी बाकी है.
पटना में जीतन राम मांझी के सरकारी आवास पर होने वाली हम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान मांझी के पुत्र और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन को दी जा सकती है.
संतोष सुमन बिहार के एमएलसी हैं और फिलहाल नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में हम की ओर से एकमात्र मंत्री भी हैं. दरअसल बिहार के सीएम रह चुके जीतन राम मांझी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं हाल ही में कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं
माना जा रहा है कि मांझी अपनी पार्टी की कमान पुत्र को सौंप जरुर रहे हैं, मगर संरक्षक की भूमिका में खुद रहेंगे. पटना में होने वाली इस बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों में भी बड़ा फेरबदल भी हो सकता है. बताते चलें कि बिहार में जीतन राम मांझी की पार्टी एनडीए का हिस्सा है और सरकार में भी शामिल है.