LIVE TVMain Slideखबर 50देश

मुरादनगर : ठेकेदार अजय त्यागी की चप्पल से पिटाई जाने क्या है पूरा मामला ?

मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के जिम्मेदार ठेकेदार अजय त्यागी की चप्पल से पिटाई हुई है. एक महिला ने अजय त्यागी की चप्पल से पिटाई कर दी. दरअसल, हादसे का मुख्य जिम्मेदार अजय त्यागी और उसके साथी को पुलिस मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर आई थी.

अस्पताल में मौजूद पीड़ित परिवार की एक महिला को जैसे ही पता लगा कि यह मुरादनगर हादसे का आरोपी है को वह खुद को रोक नहीं पाई और उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी. महिला का नाम पूनम बताया जा रहा है. पुनम ने बताया कि हादसे में घायल उसका पति अस्पताल में भर्ती है.

उधर, श्मशान घाट में निर्माण कराने वाले ठेकेदार अजय त्यागी ने पुलिस से पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. अजय त्यागी ने दावा किया कि निर्माण के दौरान उसने 16 लाख रुपये बतौर रिश्वत अधिकारियों को दी थी.

उसने बताया कि अधिशाषी अधिकारी और जेई को 16 लाख रुपये दिए गए थे. अजय त्यागी ने आगे बताया कि उसने दो अन्य ठेकेदार कंपनियों के साथ मिलकर काम किया और श्मशान घाट के निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया.

उसने बताया कि मोटे मुनाफे के चक्कर में कार्य को जल्दी निपटा दिया. 26 लाख रुपये की पहली किश्त फरवरी में आई और 16 लाख रुपये की दूसरी किश्त जुलाई आई.

मुरादनगर हादसे में पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने ठेकेदार अजय त्यागी के सहयोगी संजय गर्ग को गिरफ्तार किया है.

इससे पहले पुलिस अब तक चार आरोपियों नगरपालिका की कार्यकारी अधिकारी निहारिका सिंह, कनिष्ठ अभियंता चंद्रपाल और सुपरवाइजर आशीष के अलावा ठेकेदार अजय त्यागी को गिरफ्तार कर चुकी है.

रविवार को मुरादनगर के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार में जुटे लोगों पर लेंटर गिर गया था. लेंटर के मलबे में दबकर 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 घायल हो गए. सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. यह हादसा मुरादनगर के उखलारसी में हुआ.

Related Articles

Back to top button