LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

लखनऊ के दादूपुर गांव में किसान कल्याण मिशन का योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ

किसानों की आय को दोगुना करने की मुहिम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ के दादूपुर गांव में ‘किसान कल्याण मिशन’ का शुभारंभ किया। उन्नत किसान और आत्मनिर्भर प्रदेश के संकल्प के तहत प्रदेश के 825 ब्लॉकों में किसान कल्याण मिशन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

‘किसान कल्याण मिशन’ के जरिए सरकार ने खेतीबाड़ी के उन्नत तरीकों से आय बढ़ाने के लिए प्रगतिशील किसानों की मदद लेने की योजना बनाई है। स्थानीय स्तर पर होने वाले किसान मेलों और किसान गोष्ठियों में यही प्रगतिशील किसान बाकी किसानों को अपनी सफलता बताएंगे।

Chief Minister Yogi Adityanath Launches Farmer Welfare Mission In Lucknow -  किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का महाअभियान का सीएम योगी ने किया शुभारंभ  - Amar Ujala Hindi News Live

सरकार को उम्मीद है कि उनकी कहानी से प्रेरणा लेकर अन्य किसान भी बेहतर काम कर खुशहाल होंगे। इसके लिए कृषि विभाग हर जिले से रोल मॉडल के रूप में 100 प्रगतिशील किसानों का चयन करेगा। 6 से 21 जनवरी तक प्रदेश के सभी 825 ब्लॉकों पर होने वाले कार्यक्रमों में किसानों को मंच देने के साथ उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button