LIVE TVMain Slideदेशविदेश

अमेरिकी संसद में हुई हिंसा की दुनिया भर में हो रही है आलोचना

अमेरिका की संसद कैपिटल में ट्रंप समर्थकों द्वारा की गयी हिंसा की पूरी दुनिया में कड़ी आलोचना की जा रही है. कनाडा, न्यूजीलैंड, मेक्सिको, जर्मनी जैसे देशों के नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.

सिर्फ दुनिया के नेता ही नहीं उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी इस घटना से काफी नाराज़ नज़र आए और उन्होंने इसे अमेरिकी इतिहास का काला दिन बता दिया है. सिर्फ पेंस ही नहीं रिपब्लिकन पार्टी के कई नेताओं ने ट्रंप समर्थकों की इस हरक़त की कड़ी निंदा की है

और ट्रंप के खिलाफ संविधान 25वां अमेडमेंट लागू करने की चर्चाएं भी जारी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अमेरिका में हुई इस घटना के प्रति रोष जाहिर किया है.

वाशिंगटन डीसी में दंगा और हिंसा की ख़बरें देखकर मैं व्यथित हूं. शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का क्रमबद्ध हस्तांतरण जारी रहना चाहिए. लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोध के माध्यम से से दबाव में आने नहीं दिया जा सकता

अमेरिका हमारे निकटतम सहयोगियों में से एक है और कनाडाई नागरिक लोकतंत्र पर हुए इस शर्मनाक हमले को देखकर काफी दुखी हैं. हिंसा कभी भी लोगों की इच्छा पर काबू पाने में सफल नहीं होगी. अमेरिका में लोकतंत्र को बरकरार रखा जाना चाहिए – और यह होगा.

इतने सारे लोगों की तरह, मैं भी देख रही हूं कि अमेरिका में क्या हो रहा है. मैं अमेरिका में दोस्तों की भावनाओं को समझ सकती हूं – जो हो रहा है वह गलत है. लोकतंत्र में लोगों को वोट देने का अधिकार है, उनकी आवाज सुनी जाती है.

ये निर्णय शांतिपूर्वक लिए जाते हैं और इनका फैसला भीड़ को लेने की आजादी नहीं दी सकती. हम हर उस शख्स के साथ खड़े हैं जो आज की इस घटना से नाराज़ है. मुझे कोई संदेह नहीं है कि लोकतंत्र प्रबल होगा.

अमेरिकी संसद में जो देखने को मिला वह अपमानजनक है. अमेरिका दुनिया भर में लोकतंत्र के लिए खड़ा है और अब यह महत्वपूर्ण है कि सत्ता का शांतिपूर्ण और व्यवस्थित हस्तांतरण होना चाहिए.

अमेरिकी संसद से सामने आ रहे दृश्य काफी परेशान करने वाले हैं. हम हिंसा की निंदा करते हैं और महान अमेरिकी लोकतांत्रिक परंपरा में नव निर्वाचित प्रशासन को सरकार के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को लेकर आशान्वित हैं.

https://twitter.com/NicolaSturgeon/status/1346919836811669507?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1346919836811669507%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fworld%2Famerica-donald-trump-supporters-demonstration-at-us-capitol-denied-joe-biden-electoral-victory-3405933.html

प्रेसिडेंट इलेक्ट की जीत पर मुहर लगाने के लिए कांग्रेस यानी अमेरिकी संसद का संयुक्त सत्र बुलाया जाता है. इसकी अध्यक्षता उप राष्ट्रपति करते हैं और कुर्सी पर माइक पेंस थे. ट्रंप समर्थकों की हरकत से बेहद खफा दिखे. उन्होंने कहा- यह अमेरिकी इतिहास का सबसे काला दिन है

Related Articles

Back to top button