LIVE TVMain Slideदेशविदेशस्वास्थ्य

चण्डीग़ढ में ब्रिटेन से लौटे 4 लोग कोरोना के नए स्ट्रेन से हुए संक्रमित

ब्रिटेन से कोरोना का नया स्वरूप अब हरियाणा में भी पहुंच गया है. वहां से आए हरियाणा के 4 लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है. इनमें करनाल में 2, रेवाड़ी, गुड़गांव में 1-1 मरीज है.

यह जानकारी खुद स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक एसबी कंबोज ने दी है. ब्रिटेन से करीब दो हजार लोग हरियाणा में आए हैं. सभी की जांच की गई थी. इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं.

जिन लोगों के टेस्ट किए गए थे उनमें 11 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इस सभी के सैंपल दिल्ली भेजे गए थे. इनमें से 4 में ब्रिटेन का नया स्ट्रेन मिला है. चारों मरीजों को अस्पतालों में आइसोलेट किया गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित भारत में 20 नए मरीज मिले हैं. इस स्ट्रेन से संक्रमितों की कुल संख्या 58 हो गई है.

दिल्ली स्थित दो लैब में 19, पुणे लैब में 25, बेंगलुरू लैब में 10, हैदराबाद लैब में 3, कोलकाता लैब में 1 व्यक्ति के सैंपल में नए स्ट्रेन का संक्रमण पाया गया.

हरियाणा में मंगलवार को 259 नए कोरोना संक्रमित मिले और चार मरीजों की मौत हो गई. पलवल, चरखी दादरी में कोई नया मामला नहीं आया, जबकि गुरुग्राम में सबसे ज्यादा केस सामने आए.

वहीं, एक दिन में 300 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. अभी प्रदेश में 2692 सक्रिय मरीज हैं. फरीदाबाद, करनाल, कुरुक्षेत्र, झज्जर में 1-1 मरीज की मौत हुई है.

मंगलवार को रिकवरी दर 97.87 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.11 फीसदी रही. गुरुग्राम में 35, फरीदाबाद 29, सोनीपत 8, हिसार 7, अंबाला 25, करनाल 12, रोहतक 34, रेवाड़ी 16, पंचकूला 32

यमुनानगर 8, जींद 7, कुरुक्षेत्र 5, सिरसा 7, महेंद्रगढ़ 1, भिवानी 21, झज्जर 1, फतेहाबाद 1, कैथल 5, नूंह में 1 नया केस मिला। 23721 लोगों के सैंपल मंगलवार को लिए गए.

Related Articles

Back to top button