जाने इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कितने स्टूडेंट्स होंगे शामिल ?
इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 56 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे. बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल इंटरमीडिएट में 26,09,501 स्टूडेंट्स और हाईस्कूल में 29,94,312 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. इस तरह कुल 56,03,813 स्टूडेंट्स ने परीक्षा फॉर्म भरे हैं.
यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि चार बार बढ़ाई गई चौथी बार बढ़ाते हुए इसे 5 जनवरी तक किया गया था, जिससे लगभग 70 हजार से अधिक अतिरिक्त स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया. इससे पहले 31 अक्तूबर तक 10वीं के 29,76,659 व 12वीं के 25,56,718 कुल 55,33,377 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के हवाले से बताया गया है कि 10वीं में कुल 29,94,312 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 16,74,022 छात्र और 13,20,290 छात्राओं का पंजीकरण हुआ है. इसी तरह 12वीं में कुल 26,09,501 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 14,73,771 छात्र व 11,35,730 छात्राएं हैं.
यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखें अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल मई में हो सकती है. सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा तारीखें घोषित कर दी हैं.