LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश
निर्माण कार्य मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश
राज्य सरकार ने जनपद चन्दौली में बालक एवं बालिका अनुसूचित जनजाति छात्रावास निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में 50 लाख रूपये की धनराशि निर्गत कर दी है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा इस सम्बंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार जनपद चन्दौली में अनुसूचित जनजाति बालक एवं बालिका छात्रावास निर्माण हेतु आगणित धनराशि 250 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।
अनुसूचित जनजाति छात्राओं हेतु 50 क्षमता के छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा। निर्माण कार्य मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये गये हैं।
जारी शासनादेश के अनुसार छात्रावास निर्माण कार्य कराये जाने हेतु कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को नामित किया गया है।