बड़ी खबर राजधानी लखनऊ से ऋषिकेश रेल नेटवर्क से जुड़ेगा
ट्रेनों से ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों को अब हरिद्वार के आगे सड़क मार्ग से नहीं जाना होगा। लखनऊ से ऋषिकेश भी रेल नेटवर्क से जुड़ेगा। रेलवे कोरोना के कारण निरस्त चल रही प्रयागराज संगम-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल को अब योगनगरी ऋषिकेश तक चलाएगा।
हरिद्वार में इस माह शुरू होने वाले कुंभ मेले को देखते हुए रेलवे ने जनता एक्सप्रेस को भी बहाल करने का आदेश जारी किया है। योगनगरी ऋषिकेश को रेलवे ने पिछले साल कमीशंड किया है। कुंभ के कारण हरिद्वार में ट्रेनों को अधिक न रोकना पड़े। इसके लिए रेलवे ने कई ट्रेनों को ऋषिकेश तक विस्तार दे दिया है।
ट्रेन 04229 प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल 10 जनवरी से सप्ताह में तीन दिन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, और रविवार को प्रयागराज संगम से रात 11:35 बजे रवाना होगी।
यह ट्रेन प्रतापगढ़,अमेठी रायबरेली होकर सुबह पांच बजे लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार के रास्ते मोतीचूर, रायबाला होकर दोपहर 02:35 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन 04230 स्पेशल योगनगरी ऋषिकेश से 11 जनवरी से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को दोपहर 3:20 बजे रवाना होकर रात 1:35 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 7:25 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी।
वाराणसी से लखनऊ होकर देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस स्पेशल भी 10 जनवरी से दौड़ेगी। वाराणसी से सुबह 8:25 बजे जनता एक्सपे्रस स्पेशल रवाना होकर शाम 4:25 बजे लखनऊ होते हुए दूसरे दिन सुबह 6:30 बजे देहरादून पहुंचेगी।
इसी तरह 04266 जनता एक्सप्रेस स्पेशल 11 जनवरी से देहरादून से प्रतिदिन शाम 6:15 बजे चलकर सुबह 7:50 बजे लखनऊ होते हुए दोपहर 3:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी।