LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर किसानों से धोखा करने का लगाया आरोप जाने क्या है मामला ?

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है.

उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल कभी तो विधानसभा में अपने द्वारा पास किए गए बिल को फाड़ने का नाटक करते हैं, तो कभी उपवास कर किसानों की उपज को बेचने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून लाने की बात करते हैं. लेकिन उनके शासन में दिल्ली के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य के मोहताज हैं.

उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा सिंघु बॉर्डर के आसपास स्थित गांवों में किसानों से जब उनकी राय जानी गई, तो इस बात का खुलासा हुआ कि दिल्ली के किसान उनकी उपज का

न्यूनतम समर्थन मूल्य न मिलने के कारण अपना अनाज हरियाणा की मंडियों में बेचने के लिए विवश हैं और ऐसे किसानों को और राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन रुकावट को दूर करने के लिए कृषि कानून बनाए.

मनोज तिवारी ने कहा कि स्वयं अरविंद केजरीवाल और तथाकथित किसान हितैषी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता पहले ही दुहाई ही दे चुके हैं कि देश का अन्नदाता झूठ नहीं बोलता और मैं भी इस राय से इत्तेफाक रखता हूं

कि देश का अन्नदाता झूठ नहीं बोलता और अपने अधिकारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों का पालन कर अपनी उपज के वाजिब और सही दाम प्राप्त करना चाहता है.

लेकिन अरविंद केजरीवाल जैसे लोग सत्ता लोलुपता के चलते किसानों हितों की अनदेखी कर न सिर्फ दिल्ली और देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, बल्कि किसानों को गुमराह कर उन्हें उनके अधिकार से वंचित कर रहे हैं.

बेहतर होगा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी जगहंसाई करवाने के बजाय दिल्ली में रह रहे किसानों को उन्हें किसान का अधिकार दें और न्यूनतम समर्थन मूल्य का सभी किसानों को फायदा मिले इसका इंतजाम करें.

Related Articles

Back to top button