LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेश

हरिद्वार में कोहरे के कारण हुआ बड़ा रेल हादसा

हरिद्वार में आज गुरुवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां पर रेलवे लाइन की दोहरीकरण के बाद आज ट्रेन ट्रायल रन पर थी लेकिन दौरान बड़ा हादसा हो गया जिसमें ट्रेन से कटकर 4 लोगों की मौत हो गई.

रेल हादसे में मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो सकी है. रेल लाइन की दोहरीकरण के बाद आज ट्रेन का ट्रायल रन किया जा रहा था जिस दौरान यह हादसा हो गया. हादसे के बाद पुलिस और जीआरपी के अधिकारी मोके पर पहुंच गए हैं. घटना की जांच की जा रही है.

हरिद्वार में गुरुवार शाम रेलवे के डबल ट्रैक के ट्रायल रन के दौरान ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत हो गई. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी को मजिस्ट्रेट स्तर पर जांच करने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

इससे पहले पिछले महीने 22 दिसंबर की शाम झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बीमलगढ़ रेलवे यार्ड में एक मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी हो गए. मालगाड़ी आयरन अयस्क लेकर रेलवे यार्ड से निकल कर राउरकेला की ओर जा रही थी. अचानक मालगाड़ी के पीछे की तरफ रोल हो जाने के कारण चार डिब्बे बेपटरी हो गए.

डिब्बे उतरने की घटना मिलते ही राहतकार्य के लिए बंडामुंडा रेलवे यार्ड से क्रेन के अलावा अधिकारियों और इंजीनियरों की टीम बिमलगढ़ पहुंच गई. मालगाड़ी के रोल होने के बाद ट्रेन पीछे की तरफ चलते हुए बिमलगढ़ रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ने लगी.

इस दौरान स्पीड करीब 100 किलोमीटर की रफ्तार पर दौड़ने लगी थी. मालगाड़ी बरसुआ से बिमलगढ़ रेलवे स्टेशन तक रोल होकर जाने के दौरान करीब छह रेलवे क्रॉसिंग को पार कर गई. ट्रेन के आने की किसी तरह की कोई सूचना नहीं मिलने के कारण सभी रेलवे क्रॉसिंग खुले हुए थे. इस दौरान पोर्टर को गंभीर चोटें आई थीं.

Related Articles

Back to top button