दिल्ली : विज्ञान भवन पहुंचे केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज वार्ता होगी काफी अहम
किसान नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन पहुंचे केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नरेन्द्र सिंह तोमर.
किसानों के साथ गतिरोध को खत्म करने के लिए आज की वार्ता को काफी अहम माना जा रहा है.किसानों के साथ चर्चा से पहले गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर.
I am hopeful that talks will be held in a positive atmosphere and a solution will be found. During discussions, each side has to take steps to reach a solution: Narendra Singh Tomar, Union Agriculture Minister ahead of 8th round of talks with the farmers pic.twitter.com/yTCxO87Juy
— ANI (@ANI) January 8, 2021
किसान नेताओं के साछ आठवें दौर की मीटिंग से पहले कृषि मंत्री ने जल्दी हल निकलने की उम्मीद जताई है. कृषि मंत्री ने कहा मुझे उम्मीद है कि सकारात्मक माहौल में चर्चा होगी और जल्दी ही कोई हल निकलेगा. चर्चा के दौरान दोनों पक्षों को किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए कदम उठाने होंगे
Haryana: Farmer leaders from Singhu border leave for Vigyan Bhawan in Delhi for the eighth round of talks with the Union Government on farm laws pic.twitter.com/ai1vd8VN9K
— ANI (@ANI) January 8, 2021
सरकार के साथ आठवें दौर की चर्चा के लिए किसान संगठन के नेता विज्ञान भवन पहुंच गए हैं. किसान नेताओं और सरकार के बीच दो बजे बैठक शुरू होगी. सरकार की तरफ से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य मंत्री सोम प्रकाश चर्चा का नेतृत्व कर रहे हैं.
A solution will be found when clause by clause talks are held with farmers. Government of India is ready to make amendments in the laws. We are hopeful of resolution: MoS Agriculture Kailash Choudhary, ahead of 8th round of talks between Union Government and farmer leaders pic.twitter.com/zzLVyDCzHF
— ANI (@ANI) January 8, 2021
कृषि कानूनों पर सरकार के साथ आठवें दौर की चर्चा के लिए किसान नेता सिंघु बॉर्डर से विज्ञान भवन के लिए रवाना हो गए हैं. सरकार और किसानों के बीच दोपहर 2 बजे आठवें दौर की बातचीत होगी.