उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिसकर्मी घायल
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने डकैती की एक बड़ी वारदात को नाकाम किया है. डकैती करने जा रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं.
इसके अलावा मुठभेड़ में गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हुआ है. यह मुठभेड़ थाना एत्माद्दौला इलाके में हुई है. दरअसल, बदमाश एक पॉश कॉलोनी में डकैती करने जा रहे थे. बदमाशों ने पहले ही एक घर को निशाना बना लिया था. लिहाजा पूरा गैंग वारदात को अंजाम देने जा रहा था.
तभी पुलिस को किसी तरह से इस योजना की जानकारी मिल गई. इस गैंग के 5 बदमाश पहले पकड़े गए और उन्हीं से पूछताछ में दो बदमाशों की जानकारी सामने आई. लिहाजा पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी थी.
पुलिस जिन बदमाशों की तलाश कर रही थी वो दोनों बदमाश एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पिस्टल और तमंचे से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में बाइक सवार दोनों बदमाशों को गोली लग गई और एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया.
घायल दोनों बदमाश और सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस गैंग के कब्जे से चार पिस्टल तीन तमंचे और भारी तादाद में कारतूस भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस इन बदमाशों से अभी भी पूछताछ कर रही है.
वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि नोएडा के थाना दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार देर रात एक मुठभेड़ हुई, जिसके बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दादरी पुलिस तथा अपराध शाखा का दल रूपवास गांव के पास जांच कर रहा था, इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए.