विदेश

पहली बार सैन्य मुख्यालय पहुंचे इमरान, बाजवा ने उन्हें दी सुरक्षा मामलों की जानकारी

पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को पहली बार रावलपिंडी स्थित सैन्य मुख्यालय का दौरा किया। रक्षा मंत्री परवेज खटक, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और वित्त मंत्री असद उमर भी उनके साथ थे।

बतौर प्रधानमंत्री इमरान की बाजवा से यह पहली मुलाकात थी। इमरान 2017 में भी बाजवा से मिले थे। तब वह सेना प्रमुख बनाए जाने पर बाजवा को बधाई देने गए थे। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के अध्यक्ष इमरान ने हालिया आम चुनाव इन आरोपों के बीच जीता था कि मुल्क की सियायत में दखल रखने वाली सेना उनके पीछे खड़ी है। इमरान और सेना ने हालांकि इन आरोपों से इन्कार किया था।

Related Articles

Back to top button