उत्तराखंडप्रदेश

CM त्रिवेंद्र ने दी विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं, कहा- हिंदी के संवर्धन और प्रचार-प्रसार का करे संकल्प

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम रावत ने इस अवसर पर सभी से अपील है कि इस दिवस पर हिंदी के संवर्धन और प्रचार-प्रसार का संकल्प लें।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया, हिन्दी न केवल हमारी मातृभाषा है, बल्कि यह राष्ट्र की अस्मिता और गौरव का भी प्रतीक है। हिन्दी पूरे विश्व में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा के रूप में अपनी पहचान रखती है। आइये,

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर हिन्दी के संवर्धन और प्रचार-प्रसार का संकल्प लें।

हिंदी दिवस हर साल दस जनवरी को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा को इंटरनेशनल भाषा का दर्जा दिलाना है। इस दिन सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। इसके साथ ही हिंदी के प्रचार के लिए संकल्प लेते हैं। अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है।

Related Articles

Back to top button