उत्तर प्रदेश
देवरिया में स्कूल का गेट गिरने से छात्रा की मौत, लोग आक्रोशित
सुबह घर से स्कूल के लिए निकली आठ वर्षीय बच्ची ने सोचा न होगा आज स्कूल में उसका अंतिम दिन होगा। स्कूल का गेट उसके सिर के ऊपर गिरने से छात्रा की मौत हो गई। अपर केजी की छात्रा की मौत के बाद वहां पर लोगों ने काफी हंगामा किया। इसके साथ ही देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर जाम लगा दिया गया।
देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर में कैरियर एकेडमी स्कूल का गेट आज सुबह गिर गया। जिसकी चपेट में आकर आठ वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बैतालपुर पुलिस चौकी के समीप देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर शव रख म़ुख्य मार्ग जाम कर दिया। स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की है।