जाने आज क्या है पेट्रोल डीजल के दाम ?
पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार दो दिनों की वृद्धि के बाद कल से शांति है. सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड,भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने आज पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है.
बता दें कि गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 23 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. जिसके बाद पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे.
पेट्रोलियम मंत्रालय ने सरकार से ऊंची पेट्रोल, डीजल कीमतों पर राहत देने की सिफारिश की है. मंत्रालय ने कहा है कि उत्पाद शुल्क में कटौती कर जनता को बड़ी राहत दी जा सकती है.
मंत्रालय के मुताबिक, कोरोनाकाल में पेट्रोल डीजल पर बढ़ाए गए उत्पाद शुल्क में अगर 50 फीसदी कटौती भी कर दी जाए, तो पेट्रोल के दाम 5 रुपये प्रति लीटर तक नीचे आ सकते हैं.
लॉकडाउन के दौरान सरकार ने पेट्रोल पर एकमुश्त 10 रुपये उत्पाद शुल्क बढ़ाया था. मंत्रालय ने कहा कि अगर उत्पाद शुल्क में कटौती की जाती है तो उपभोक्ताओं को इसका पूरा लाभ पहुंचाने के लिए राज्यों को भी सहयोग करना होगा.
दिल्ली में पेट्रोल 84.20 रुपये और डीजल 74.38 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल 90.83 रुपये और डीजल 81.07 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल 85.68 रुपये और डीजल 77.97 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल 86.96 रुपये और डीजल 79.72 रुपये प्रति लीटर है.
बैंगलूरु में पेट्रोल 87.04 रुपये और डीजल 78.87 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा में पेट्रोल 84.06 रुपये और डीजल 74.82 रुपये प्रति लीटर है.
गुरुग्राम में पेट्रोल 82.39 रुपये और डीजल 74.97 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ में पेट्रोल 83.98 रुपये और डीजल 74.74 रुपये प्रति लीटर है.
पटना में पेट्रोल 86.75 रुपये और डीजल 79.51 रुपये प्रति लीटर है.