LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

वनप्लस ई-स्टोर में फिटनेस बैंड की पहली सेल आज

भारत में OnePlus के पहले फिटनेस बैंड की पहली सेल आज (12 जनवरी) लाइव हो गई है. सेल की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई है. जानकारी के लिए बता दें कि आज ये डिवाइस रेड केबल क्लब के सदस्यों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है, जिसे वनप्लस ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है.

इसके अलावा भारत में इस डिवाइस की बिक्री 13 जनवरी से शुरू होगी. ग्राहक इस डिवाइस को अमेज़न और देश में मौजूद OnePlus के स्टोर से खरीद सकते हैं. कंपनी ने OnePlus बैंड की कीमत देश में 2,499 रुपये रखी है. आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में…

कंपनी ने ये बैंड AMOLED Display के साथ पेश किया है. ये फिटनेस बैंड 13 योग मोड को सपोर्ट करता है और ऑक्सीजन के स्तर को भी ट्रैक करता है. ये डिवाइस OnePlus फिटनेस App के साथ काम करेगी. ये App फिटनेस से जुड़ी जानकारी जैसे कदमों की गिनती, योग का समय, यात्रा की दूरी और कैलोरी बर्न जैसी जानकारी आपको देती है.

कंपनी ने इस फिटनेस बैंड को ब्लैक कलर की बॉडी के साथ लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी अलग से नेवी और टैंगरीन ग्रे रंगों में Wrist Straps को सेल करेगी. इनकी कीमत 399 रखी गई है. फिलहाल OnePlus और अमेज़न ने सेल ऑफर्स की घोषणा नहीं की है.

ये वॉटर रेसिस्टेंट के साथ आता है और इस डिवाइस को डस्ट प्रोटेक्शन के हिसाब से भी डिजाइन किया गया है. इसमें ब्लूटूथ भी दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि एक बार चार्ज करने के बाद यह 14 दिनों तक काम करेगी.

इसमें पावर के लिए 100mAh की बैटरी दी गई है. इसमें कई तरह के सेंसर भी दिए गए हैं हार्ट रेट, ऑक्सीजन सेंसर शामिल हैं. यूज़र्स इससे अपनी नींद के समय को भी ट्रेक कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button