LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य
मकर संक्रान्ति के अवसर पर ‘खोजो-खाओ’ ऐप के माध्यम से पराग के दुग्ध 10 % की छूट
मकर संक्रान्ति के आधार पर विशेष रूप से पराग घी की अत्याधिक डिमान्ड आती है, जिसे देखते हुए पराग प्रबंधन ने उपभोक्ताओं के हित में दिनांक 12 जनवरी से 15 जनवरी, 2021 की सायं तक ‘ाीवरव ाींवश् ।
चच के माध्यम से पराग के सभी दुग्ध उत्पादों जैसे- घी व शुद्ध पराग देशी घी से निर्मित रसगुल्ला, गुलाबजामुन, कलाकन्द, मिल्क केक, लड्डू, पेड़ा आदि पर 10 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा/छूट ‘ाीवरव ाींवश् ।चच के माध्यम से आॅनलाइन आर्डर करने वालों को ही मिलेगी।
यह जानकारी आज यहां लखनऊ प्रोड्यूसर को-आॅपरेटिव मिल्क यूनियन लि0 महाप्रबन्धक के डा0 मोहन स्वरूप ने दी।