वाराणसी : मां भद्रकाली मंदिर के सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए प्रथम किश्त को मिली स्वीकृति
उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद वाराणसी के तहसील पिण्डरा ग्राम सरांवा स्थित मां भद्रकाली मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य के लिए प्रथम किश्त के रूप में रू0 77 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
यह जानकारी विशेष सचिव पर्यटन श्री शिवपाल सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया है कि वित्त विभाग के सुसंगत प्राविधानों एवं समय-समय पर शासन द्वारा निर्गत शासनादेशों के अनुरूप ही सुनिश्चित किया जायें
तथा धनराशि जिस कार्य/मद हेतु प्रदान की जा रही है उसका उपयोग नियमानुसार उसी कार्य मद में किया जायें । यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जायेगा
कि कार्यो की गुणवत्ता उच्चकोटि की हो तथा समय-समय पर कार्यदायी संस्था द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो का पर्यवेक्षण महानिदेशक पर्यटन द्वारा सुनिश्चित किया जायें।
परियोजना में निर्माण कार्य की गुणवत्ता, मानक एवं विशिष्टियों की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होगी।
प्रायोजना की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति कार्यदायी संस्था एवं पर्यटन निदेशालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना/विवरण के आधार पर प्रदान की जा रही है। यदि परियोजना के मानक के सम्बंध में कोई सूचना गलत पायी जाती है
तो इसका पूर्ण उत्तरदायित्व कार्यदायी संस्था एवं पर्यटन निदेशालय एवं क्षेत्रीय अधिकारियों का होगा। परियोजना हेतु अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष वास्तविक रूप से व्यय की गयी धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र/कार्य की गुणवत्ता एवं फोटोग्राफ्स आदि सक्षम स्तर से प्राप्त कर शासन को उपलब्ध कराया जायेगा।