सेंसेक्स के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी आई तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी रिकॉर्ड तेजी कायम है। HDFC Securities के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नंदीश शाह के मुताबिक, Nifty का इमिडिएट टारगेट 14,890 अंक है
जो कि इसके मार्च, 2020 के निचले स्तर 7511 अंकों से 150% अधिक है। उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए हमारा टारगेट 32,600 अंक है। निफ्टी का ट्रेंड अभी पॉजिटिव है, लेकिन अगर यह गिरता है तो इसके स्टॉप लॉस को 14,200 अंक मानकर चलें।
नंदीश शाह ने कहा कि अभी रिजल्ट सीजन के कारण निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों का ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन सेक्टर वाइज करेक्शन की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।
ऐसे में नंदीश शाह ने इंवेस्टर्स को शॉर्ट टर्म यानी 3 से 4 सप्ताह के लिए इन 3 स्टॉक्स पर दांव लगाने का सुझाव दिया है। ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में निवेशखों को 14% तक रिटर्न दे सकते हैं।
HDFC Securities के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नंदीश शाह के मुताबिक, PNC Infratech के स्टॉक्स निवशकों को शॉर्ट टर्म में 14% रिटर्न दे सकते हैं। कंपनी के शेयर सुबह 10.40 बजे 0.42% की तेजी के साथ 193.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।
नंदीश शाह ने इसके शेयर का टारगेट प्राइस शॉर्ट टर्म के लिए 220 रुपये तय किया है और इसका स्टॉप लॉस 180 रुपये निर्धारित किया है। पिछले शुक्रवार को कंपनी के स्टॉक्स फरवरी, 2020 के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए।
उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म में कंपनी के स्टॉक का ट्रेंड बुलिश यानी तेजी की तरफ है। स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स और मनी फ्लो इंडेक्स मजबूत बना हुआ है।
इस कंपनी के स्टॉक्स आज 3.70% की तेजी के साथ 697.65 रुपये का भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। नंदीश शाह ने इसके शेयर का टारगेट प्राइस शॉर्ट टर्म के लिए 750 रुपये तय किया है और इसका स्टॉप लॉस 630 रुपये निर्धारित किया है। यानी कंपनी शॉर्ट टर्म में निवेशकों को 11% रिटर्न दे सकती है।
ईमामी के स्टॉक्स का टारगेट प्राइस 510 रुपये तय किया है, जबकि इससे शेयर अभी NSE पर 3.59% की तेजी के साथ 480.75 रुपये का भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। निलेश शाह ने शॉर्ट टर्म के लिए इसके स्टॉक्स का स्टॉप लॉस 440 रुपये तय करने का सुझाव दिया है। यानी कंपनी शॉर्ट टर्म में निवेशकों को 10% रिटर्न दे सकती है।