LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कई कबूतरों की मौत से चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप

यूपी के सहारनपुर जिले में कई कबूतरों और कोयल की मौत के बाद अब राष्ट्रीय पक्षी मोर भी मृत पाया गया है. मोर की मौत के बाद वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया.

पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों ने मोर का पोस्टमार्टम किया. विभाग पक्षियों की मौत की वजह ठंड बता रहा है. हालांकि इसके बावजूद बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर क्षेत्र के लोग दहशत में है.

बता दें कि बेहट कस्बे के बैंक ऑफ इंडिया के पास कुछ कबूतर मृत अवस्था में पाए गए थे. सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम वहां पहुंची, लेकिन उससे पहले ही मृत कबूतरों को आवारा कुत्ते उठा ले गए थे. इसके अलावा एक पेड़ पर भी कोयल मृत अवस्था में मिली थी. वहीं दूसरी ओर गांव खुर्रमपुर के एक खेत में राष्ट्रीय पक्षी मोर भी मृत अवस्था में पाया गया.

ग्रामीणों को आशंका है कि मोर की मौत बर्ड फ्लू के चलते हुई है. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मोर के शव को पशु चिकित्सालय भिजवाया. पशु चिकित्सा अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि मोर की मौत ठंड के कारण हुई है. इनमें बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए.

Related Articles

Back to top button