मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने राष्ट्रीय मददाता दिवस मनायें जाने की तैयारियों की समीक्षा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2021 दिनांक 25 जनवरी 2021 को राज्य स्तर पर आयोजित किये जाने वाले समारोह की तैयारी की समीक्षा अपने जनपथ हजरतगंज स्थित कार्यालय कक्ष में की गयी।
उन्होने जिला निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ से कोविड-19 महामारी के रोकथाम के संबंध में सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य बचाव हेतु सुरक्षा सावधानियों के संबंध में भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत विभिन्न निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें।
उन्होंने प्रभात फेरी, हाफ मैराथन, स्लोगन राइटिंग, फोटो प्रदर्शनी, मेंहदी, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गतिविधियों को आयोजित किये जाने तथा इस प्रयोजन हेतु कालेजों के प्रधानाचार्य/निदेशकों के साथ बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किये जाने तथा उक्त कार्यक्रमों की तैयारी के निर्देश दियें।
श्री अजय कुमार शुक्ला ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ को आयोजन स्थल पर फोटो प्रदर्शनी, रंगोली, मतदाता जागरूकता स्टाॅल आदि की प्रदर्शनी एन0एस0एस0 तथा भारत स्काउट एण्ड गाइड उ0प्र0 के छात्र/छात्रों द्वारा लगाये जाने के निर्देश दियें।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2021 हेतु दिनांक जनवरी, को सभी जनपदों, विभागों, संस्थाओं, स्कूल कालेजों में मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ आयोजित किये जाने तथा इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग
लेने आये मतदाताओं द्वारा शपथ लिये जाने तथा मतदाता जागरूकता संबंधित विभिन्न कार्यक्रम किये जाने के बारे में सहयोगी संस्थाओं यथा उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एण्ड गाइड एवं एन0एस0एस0 के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दियें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिनांक 25.01.2021 को राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का पूर्व की भांति सीधे प्रसारण हेतु आकाशवाणी तथा दूरदर्शन के प्रतिनिधियों से चर्चा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिनांक 25 जनवरी, 2021 को ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन राज्य स्तर पर इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में तथा मुख्य अतिथि के रूप में माननीय आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश होंगे। उद्घाटन से संबंधित समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दियें।