शेयर बाजार में आज दिखी गिरावट जाने क्या है सेंसेक्स और निफ्टी के हाल ?
शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा टूट चुका है. वहीं निफ्टी में 70 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.शेयर मार्केट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स 49432.83 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 14550.05 के स्तर पर खुला है.
सरकार ने बुधवार को कहा कि वह सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात निर्माता कंपनी सेल में 10 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी बेचने जा रही है. इसके लिये शेयर बाजार में बिक्री की पेशकश आज खुलेगी.
खुदरा निवेशकों के लिए यह 15 जनवरी को खुलेगी. सरकार 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी और पांच प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने का विकल्प खुला रहेगा. अभी सेल में सरकार की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है. सरकार ने दिसंबर 2014 में सेल की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की थी.
भारतीय रेल वित्त निगम का 4,600 करोड़ रुपये का आईपीओ 18 जनवरी को खुलेगा. इसके लिए प्राइस 25-26 रुपये रखा गया है. यह रेलवे की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का पहला आईपीओ होगा. आईपीओ 20 जनवरी को बंद होगा.
रिलायंस सिक्योरिटीज के प्रमुख-रणनीति विनोद मोदी ने कहा कि बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा और इसने अपना शुरुआती लाभ गंवा दिया. बड़ी संख्या में शेयरों में मुनाफावसूली का सिलसिला चला.
नवंबर, 2020 के औद्योगिकी उत्पादन में गिरावट से संकेत मिलता है कि वित्त मंत्री आगामी बजट में आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन के लिए अधिक उपाय करेंगी.