LIVE TVMain Slideदेशबिहार

इंडिगो मैनेजर हत्या मामले में सीएम नीतीश पर तेजस्वी ने साधा निशाना कहा। …

इंडिगो मैनेजर हत्या मामले में सियासत जारी है. विपक्ष इस मामले में लगातार सरकार पर निशाना साध रही है.

हत्याकांड को लेकर जारी विवादों के बीच बुधवार को सीएम नीतीश ने कहा था कि रूपेश कुमार सिंह के हत्यारों की जल्द गिरफ़्तारी हो. अब उनके इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, आपके डोनाल्ड ट्रंप तो हट गए है. लेकिन आप चिंता मत करिए. अपनी नाकारा पुलिस को बोलिए हमसे संपर्क कर लें. हम लालटेन लेकर जनता संग जल्द ही हत्यारों को गिरफ़्तार करने की पुरजोर कोशिश करेंगे.

मालूम हो कि इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या में मामले में जारी वार पलटवार के बीच बुधवार सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने खुद डीजीपी से बातचीत कर घटना ने संबंध में जानकारी ली थी.

इसके बाद उन्होंने डीजीपी को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि इस हत्याकाण्ड के अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाएं.

गौरतलब है कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे ऑफिस से लौट रहे इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह को पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था और फरार हो गए थे.

इधर, घटना के बाद आननफानन उन्हें इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी थी. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. हालांकि घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

Related Articles

Back to top button