सोने-चांदी की वायदा कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें क्या रह गए हैं रेट
सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:23 बजे फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 455 रुपये यानी 0.92 फीसद की गिरावट के साथ 48,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में सोने का दाम 49,305 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। दूसरी ओर, अप्रैल 2021 में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 428 रुपये यानी 0.87 फीसद टूटकर 48,857 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पहले बुधवार को अप्रैल अनुबंध वाले सोने का भाव 49,285 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:24 बजे मार्च, 2021 में डिलिवरी वाले चांदी की कीमत 871 रुपये यानी 1.32 फीसद लुढ़ककर 65,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 66,021 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। मई, 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 742 रुपये यानी 1.11 फीसद की गिरावट के साथ 66,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 66,842 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
वैश्विक बाजार में सोने का दाम
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर सोने का मूल्य 15.50 डॉलर यानी 0.84 फीसद की गिरावट के साथ 1,839.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, हाजिर बाजार में सोने की कीमत 3.09 डॉलर यानी 0.17 फीसद की गिरावट के साथ 1,842.42 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत
ब्लूमबर्ग के अनुसार कॉमेक्स पर चांदी की कीमत 0.29 डॉलर यानी 1.12 फीसद की गिरावट के साथ 25.29 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। हालांकि, हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.06 डॉलर यानी 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 25.28 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।