कृषि विभाग द्वारा किसानों को अब तक 296.84 लाख मी0 टन उर्वरकों का वितरण सुनिश्चित
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही के निर्देशन में कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिये पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है।
कृषि विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक कुल 296.84 लाख मी0 टन उर्वरकों का वितरण सुनिश्चित कराया गया है। प्रदेश में उर्वरक की कहीं कोई कमी नहीं है।
कृषि विभाग से प्राप्त विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020-21 के अंतर्गत खरीफ-2020 में 37.23 लाख मी0 टन लक्ष्य के सापेक्ष 71.55 लाख मी0 टन उर्वरकांे की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए 49.89 लाख मी0 टन उर्वरकों का वितरण कराया गया।
रबी 2020-21 में माह नवम्बर, 2020 तक 19.33 लाख मी0 टन उर्वरको का वितरण कराया जा चुका है।
इसी प्रकार वर्ष 2019-20 में कुल 84.36 लाख मी0 टन (खरीफ-33.58 एवं रबी-50.78) उर्वरकों का वितरण कराया गया।
वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल 73.26 लाख मी0 टन (खरीफ-28.06 एवं रबी-45.20) उर्वरकों का वितरण किया गया। वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 70.00 लाख मी0 टन (खरीफ-26.96 एवं रबी-43.04) का वितरण किया गया।